लाहौल ! खरीददार न होने से लिलियम फूलों की खेती लगभग बर्बाद !

0
2925
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लिलियम फूलों की खेती लगभग बर्बाद हो गई है ! जिले में लिलियम फूलों की खेती करने वाले किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है! बाजार में मांग कम होने के कारण अभी भी फूलों की बिक्री नहीं बढ़ी है! खेतों में फूल खिलने के बावजूद भी किसानों के चेहरे मुरझाए है ! घाटी में कई वर्ग मीटर पर फूलों की खेती होती है ! लिलियम के फूलों की मांग शहर के बडे़- बड़े होटलों में शादी,धार्मिक,सहित अन्य कार्यक्रम होते है! लेकिन कोरोना के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित रहे ! और फूलों की मंडी भी बंद रही! दिल्ली के लिए यातयात ना मिलने से तैयार फूलों की बिक्री भी नई हो पाई! ऐसे में किसानों को फूलों को खेतों में डंप करना पड़ रहा है ! फूलों की फसल पर हुआ खर्चा भी निकालना किसानों को मुश्किल लग रहा है! किसानों के मुताबिक इस बार फूलों की खेती उनके लिए यह घाटे का सौदा रहा है! लोकडाउन के पहले लिलियम की एक स्टिक 150 रुपए के हिसाब से बिकती थी! अब मात्र आधे दाम ही रह गए हैं! ऐसे में लागत भी नई निकल पा रही है!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण।
अगला लेखलाहौल ! पट्टन घाटी में हरे मटर की कीमत 70 रुपए प्रति किलो !