कांग्रेस ने शिमला में किया राजभवन का घेराव, केंद्र सरकार पर लगाए संवैधानिक संस्थाओं का हनन करने के आरोप।

0
2346
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर देश भर में कांग्रेस ने राजभवन का घेराव और धरना प्रदर्शन किया।शिमला में भी प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में राजभवन पर धावा बोला और केंद्र सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने पर नारेबाजी की गई।कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस शासित राज्यों में सरकारें गिराने और विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए। कुलदीप सिंह राठौर ने केन्द्र सरकार पर राज्यपाल जैसी संवैधानिक संस्थाओं को राजनीतिक कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश मे आज ज्यादातर राजभवन भाजपा के ऐजेंडे को आगे लेकर कांग्रेस और गैर भाजपा सरकारें गिराने में लगी है कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार की जोड़ तोड़ की राजनीति को कोरेना संकमण के लिए ज़िम्मेदार ठहराया क्योंकि भाजपा को मध्यप्रदेश में सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनानी थी इसलिए लॉक डाउन लगाने में देरी की गई। वंही कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चीन ने किनौर बॉर्डर पर कई किलोमीटर सड़क बना दी है जबकि सरकार को इसकी भनक तक नही है।सरकार को अपना खुफिया एजेंसियों को सतर्क करना होगा क्योंकि बॉर्डर पर हालात ठीक नहीं है।सरकार को सचेत रहने की आवश्यकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकारगिल दिवस पर जामुन और आम खाने वाली कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी – सुरेश कश्यप।
अगला लेखकरसोग ! ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में जाकर पलटी, चालक बाल-बाल बचे !