लाहौल! लाहौल घाटी से मण्डी के लिए बस का ट्रायल आज !

0
1791
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! प्रदेश में बस किराये में 25 फिसदी वृद्धि होने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग ट्रायल के तौर पर रविवार से एक बस केलांग से मंडी के लिए चलाएगा । हालाकि कोरोना के बीच निगम की अधिकतर बसें डिपु में खड़ी हैं। बस सेवा शुरू होने से लाहौल से मनाली ,कुल्लू,और मण्डी की तरफ आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।बस में सफर करने वाले यात्रियों को एक दिन पहले ही अपनी सीट बुकिंग करनी होगी।निगम की बस में केलांग से मण्डी तक का किराया पहले 400 रुपये था जो अब बढ़कर 500 रुपए हो गया है।केलांग बस अड्डे से बस सुबह 6:30 बजे मण्डी के लिए रवाना होगी ।ऐसे में यात्रियों से नया किराया वसूला जाएगा।केलांग से कुल्लू के लिए पहले 278 रुपए लगते थे! अब 346 रूपए देने होंगे। इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के प्रबन्धक मंगल चंद मनेपा ने कहा है कि रविवार से केलांग से मण्डी तक निगम की एक बस ट्रायल के लिये शुरू की जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलक्ष्मी नाथ ,रघुवीर व भगवान हरिराय को मिजर अर्पित करने के साथ ही शुरू हुआ चंबा का ऐतिहासिक मिंजर।
अगला लेखशिमला ! पुष्पांजलि देते हुए शौर्य दिवस मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की – सुरेश कश्यप !