मंडी ! जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए !

0
2877
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में 2 उपमंडल गोहर, 2 सराज और 2 मामले पधर में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंडी में 6 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि जिला मंडी से 24 जुलाई को कुल 423 सेंपल लिए थे,जिनमें से 403 सेंपल नेगेटिव,6 पाजिटिव, 6 अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि 7 सेंपलों में अभी रिपोर्ट पर संशय और एक सेंपल रिजेक्ट हुआ है। डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि गोहर में आए 2 कोरोना संक्रमित में से एक की ट्रेव्ल हिस्ट्री लेह और दूसरे की नागालैंड से है। उन्होंने कहा कि सराज के 2 मामले बकस्याड के एक ही गांव खुनागी और पधर के दो मामले गांव गुम्मा से हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराज्यपाल ने कारगिल युद्ध के नायकों से बातीचत की !
अगला लेखशिमला । रेलवे बोर्ड बिल्डिंग में आयकर विभाग का कार्यालय तथा प्रदेश विश्व विद्यालय एमबीए विभाग आगामी आदेशों तक बंद।