चम्बा ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन विधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

0
2277
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा !  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज चंबा विकासखंड के पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए ऑनलाइन विधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चंबा विकासखंड की 30 पंचायतों के करीब 100 पंचायती राज प्रतिनिधि जुड़े।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज प्रतिनिधियों को टेली लॉ के अलावा कानून के अन्य विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों का मार्गदर्शन कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि टेली लॉ योजना हिमाचल प्रदेश में एस्पिरेशनल जिले के नाते केवल चंबा जिला में ही शुरू हुई है ताकि लोग टेलीफोन के माध्यम से भी विभिन्न तरह की कानूनी जानकारी और मदद हासिल कर सकें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! सहकारी क्षेत्र आर्थिकी सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम-डाॅ. सैजल !
अगला लेखचम्बा ! कल सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक सील रहेगा चम्बा शहर।