शिमला/तारादेवी ! माहूनाग में नहीं मनाया जाएगा नाग पंचमी पर्व !

0
2856
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राजधानी के उपनगर तारादेवी से सटे माहूनाग मंदिर शगीन में इस बार 25 जुलाई को नाग पंचमी पर्व नहीं मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी शंकर लाल भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में नहीं आने की अपील की तथा घर में ही पूजा-अर्चना करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार जब मंदिरों में प्रवेश की अनुमति प्रदान करेगी, उसके बाद ही श्रद्धालु यहां आ सकते हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उल्लेखनीय है कि नाग पंचमी पर्व पर माहूनाग मंदिर शगीन में इससे पहले हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आते रहे हैं। मंदिर में इस दौरान कालसर्प योग की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नाग पंचमी पर्व नहीं मनाया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! राज्य सचिवालय में प्रवेश के लिए विभागीय पहचान-पत्र साथ रखना अनिवार्य !
अगला लेखबद्दी ! बीबीएन में दो दिनों के लिए लगाया गया लॉकडाउन !