नालागढ़ उपमंडल से कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 247 सैम्पल !

0
2292
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! नालागढ़ उपमंडल से कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 247 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। इन 247 सैम्पल में नालागढ़ अस्पताल से 85, बद्दी अस्पताल से 69, ईएसआई काठा से 32, ईएसआई झाड़माजरी से 38, रामशहर अस्पताल से 23 लोगों के सैंपल लिए गए है, जिन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा जा रहा है। नालागढ़ उपमंडल में बनाए गए इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों में गुरूवार तक 479 लोग निगरानी में रखे गए है, जबकि बाहरी राज्यों से आए 6401 लोग होम क्वारंटीन चल रहे है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर उपमंडल प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग जहां पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए 20 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी में रखे गए लोगों पर भी कड़ी नजरें रखी गई है, वहीं लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

नालागढ़ उपमंडल में बनाए गए 20 इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्रों में गुरुवार तक 479 लोग निगरानी में रखे गए है, जिनमें संत निरंकारी भवन चौंकीवाला में 13, राधा स्वामी सत्संग भवन नालागढ़ 41, विश्व मानव भारती चौंकीवाला में 25, शिवालिक दून वैल्ली पब्लिक स्कूल बद्दी में 24, इंडोर स्टेडियम सनसिटी बद्दी में 26, एमजी प्लाजा बद्दी में 21, बद्दी ट्रेड सेंटर भटोलीकलां में 21, राधा स्वामी सत्संग भवन बद्दी में 23, मानव रूहानी केंद्र बद्दी में 12, मानव केंद्र मानपुरा में 05, निमंत्रण पैलेस बद्दी में 6, सीसे/प्राईमरी स्कूल रामशहर में 46, आशीष होटल बद्दी में 1, सीसे स्कूल मानपुरा में 43, सीसे स्कूल खेड़ा में 15, मॉडल सीसे छात्र स्कूल नालागढ़ में 19, बीएम जैन स्कूल नालागढ़ में 54, सीसे स्कूल राजपुरा में 20, सेंट ल्यूक पब्लिक स्कूल बद्दी में 40 लोग इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन है, जबकि बाहरी राज्यों से आए 6401 लोग

होम क्वारंटाइन चल रहे है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ से गुरूवार को 247 सैंपल लिए गए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इंस्टीटयूशनल क्वारंटइन केंद्रों में 479 लोग निगरानी में है, जबकि बाहरी राज्यों से आए 6401 लोग होम क्वारंटाइन किए गए है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल से अब तक 16,152 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ उपमण्डल में कुछ क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित !
अगला लेखनालागढ़ ! परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज !

शिमला ! बी.के.एल कब्बडी प्रो लीग में हिमाचल प्रदेश से खेलेगी...

शिमला , 29 मार्च ! बी.के.एल कब्बडी प्रो लीग अप्रैल महीने लुधियाना में होने जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश की 6 टीमे...