चम्बा ! वन मंडल चंबा ने किया वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

0
2010
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! वन मंडल चंबा ने शुक्रवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर सत्र न्यायाधीश चम्बा राजेश तोमर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम के दौरान चामुंडा मंदिर के पास देवदार के पौधे लगाए गए जिसमें 30 पौधे रोपित किए गए कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी मास्क पहनकर कार्य किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में इस प्रकार के कार्य की जाने भी बहुत जरूरी है।

मौजूदा समय में बरसात के मौसम में वन विभाग के द्वारा पौधारोपण किया जाता है लेकिन आम लोगों को भी इसका हिस्सा बनना पड़ेगा तथा विभाग के द्वारा किए गए पौधारोपण का सरंक्षण किए जाना अनिवार्य है ताकि पौधों को पेड़ के रूप में परिवर्तित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति अगर अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करता है तो हर वर्ष नए हरे-भरे जंगल प्यार हो जाएंगे। जिससे लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र में पौधे रोपित किए जाए तथा लोगों को भी जागरूक किया जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एडीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल से मिले प्रेरणा संस्था के प्रतिनिधि अध्यक्ष दीपक भाटिया।
अगला लेखबिलासपुर ! स्वारघाट पुलिस स्टेशन को फिलहाल सील कर दिया गया है !