चम्बा ! आशा कार्यकर्ता संघ चंबा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन पत्र।

0
3762
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा। हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ चंबा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर सहायक आयुक्त चंबा रामप्रसाद के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान रमेश राणा ने की। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता संघ चंबा जिला की प्रधान दिनेश कुमारी व महासचिव कमलेश कुमारी भी मौजूद रही।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में संघ ने मांग उठाई है कि आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए 18000 पर प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत ईपीएफ एवं पीएसआई योजनाएं लागू करने और रिटायरमेंट पर अधिक से अधिक पांच लाख की राशि का प्रावधान करने की बात भी कही है। संघ ने कोविड-19 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता की सेवा अवधि के दौरान किसी भी तरह मौत अथवा अपाहिज होने की दशा में दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आश्रित को एकमुश्त 50 लाख रुपए देने की मांग भी की है। उन्होंने वर्ष में दो बार गणवेश अथवा भर्ती भत्ते का भुगतान उम्र के बंधन को हटाकर आशा कार्यकर्ता को एएनएम के पद पर पदोन्नति और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक की आयु वाली आशा कर्मियों को भी इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित बनाने की मांग उठाई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला जिला के देहा से लापता हुए शुभम के लिए एक लाख रुपये का इनाम !
अगला लेखचम्बा ! डलहौजी कैंट मैं तीन भालूयो का वीडियो हुआ वायरल।