बद्दी ! कर्मचारी अपनी भविष्य निधि खाते की विवरणी अपने डीडीओ से प्राप्त करें !

कोई विसंगति नजर आए तो तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं

0
2643
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! महालेखाकार कार्यालय शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश शिमला सरकार के अधीन सभी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खातों में 31 मार्च तक की राशि जमा कर दी गई है तथा खातों की विवरणियां तैयार है तथा महालेखाकार की वेबसाइट से डाऊनलोड की जा सकती है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा गया है कि अपने कार्यक्षेत्र में आनेवाले सभी कर्मचारियों की वर्ष 2019 -20 की जीपीएफ स्टेटमेंट के अथशेष को अपने वेतन बिल रजिस्टर में आवश्यक प्रविष्टि करने के उपरान्त सभी कर्मचारियों को यथाशीघ्र प्रदान करना सुनिश्चित करें और इसकी अनुपालना से महालेखाकार के कार्यालय को सूचित करें। सभी कर्मचारियों से भी आग्रह किया गया है वे अपने अपने खातों में दर्शाए गए आंकडों का मिलान कर लें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अगर कहीं कोई त्रुटि नजर आती है तो 3 माह के अंदर अपने आहरण एवं संवितरण अधिकारी को सूचित करें। या फिर महालेखाकार कार्यालय की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। सभी कर्मचारी सीधे भी अपनी भविष्य निधि की वार्षिक विवरणी को हिमाचल सरकार की हिमकोश साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जे कालि कुमार उपमहालेखाकार (निधि) द्वारा शिमला से जारी प्रेस नोट में कहा कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा इस सन्देश को हर कर्मचारी तक पहुंचाया जाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! पुलिस ने कार से बरामद की शराब की खेप, चालक के खिलाफ मामला !
अगला लेखऊना ! पुराने बस स्टैंड ऊना पर नया व्यापारिक केंद्र बनाने की संभावनाओं की तलाश शुरू !