चम्बा ! जागोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट चंबा ने किया एक दिवसीय जागरूकता बैठक का आयोजन।

0
2658
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जागोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट चंबा द्वारा विकास खंड सलूणी के गांव संघणी में किशोरियों के साथ एक दिवसीय जागरूकता बैठक का आयोजन खंड समन्वयक रजनी की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में 4 गांव झंडूर ,पथवाल ,धमोगी की 28 किशोरियों ने भाग लिया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बैठक का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के बारे में किशोरियों में जागरूकता लाना। किशोरियों को शारीरिक दूरी बनाये रखना ,मास्क लगाना ,बार-बार हाथ धोना ,बार-बार आंख ,नाक को ना छूना ,बहुत ही जरूरी काम पड़ने पर घर से बाहर निकलना इत्यादि पर जानकारी दी गई । इसी के साथ- साथ जागोरी की ओर से किशोरियों को मास्क भी वितरित किए गए।

बैठक में जागोरी से विमला देवी, रुकसाना बेगम की भी उपस्थिति रही। किशोरियों को यह भी बताया गया कि यह जानकारी अपने परिवार में व आस -पड़ोस की किशोरियों के साथ भी साझा करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! प्रदेश सचिवालय में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
अगला लेखशिमला ! सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट की !