सिरमौर ! बैंक कर्मी के पॉजिटिव आने पर बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला !

0
1419
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सिरमौर । जिला सिरमौर में यूको बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। अब तक शिलाई में कोरोना कोई भी मामला सामने नहीं आया था, यही वजह है कि लोगों में डर पैदा हो गया है। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर तुरंत ही उस बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जहां बैंक कर्मी रह रहा था। जानकारी के मुताबिक अस्पताल मार्ग पर केवल रोगी वाहनों को ही आने की इजाज़त होगी। साथ ही संक्रमित के कांटेक्ट में आए लोगों की भी सूची तैयार की गई जा रही है। पता चला है कि यूको बैंक का कर्मी 17 जुलाई को झारखंड से लौटा था जिसे होम क्वारंटाइन किया गया था। बैंक कर्मी के सैंपल जांच के लिए 18 जुलाई को भेजे गए थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शिलाई से गुजरने वाले हाईवे पर वाहनों को चलने की इजाजत होगी लेकिन वह स्टॉप नहीं लेंगे। प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक कोई भी निजी वाहन शिलाई में नहीं रुकेगा। एसडीएम ने लोगों से बुधवार को शिलाई की यात्रा को स्थगित करने का भी आग्रह किया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 22 जुलाई 2020 बुधवार !!
अगला लेखबिलासपुर 22 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।