लाहौल । दालंग ट्रांजिट कैंप को सील कर कंटेनमैंट जोन में तबदील कर दिया गया ।

0
1794
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल । जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दालंग में बुधवार को क्वारंटाइन किए 5 सेना के जवानों में से एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दालंग ट्रांजिट कैंप को सील कर कंटेनमैंट जोन में तबदील कर दिया गया है। बता दें कि ये जवान जुलाई माह के पहले सप्ताह में पठानकोट से मनाली के समीप पलचान पहुंचे थे। इसके बाद 4 जुलाई को दालंग ट्रांजिट कैंप पहुंचे। यहां पर इन्हें क्वारंटाइन किया गया था।केलांग के कार्यकारी एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन ने दालंग में मौजूद सेना के ट्रांजिट कैंप का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों की तरफ से यह सूचना बुधवार को मिली। एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि दालंग ट्रांजिट कैंप को सील किया गया है व इस क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन बनाया गया है। सीएमओ लाहौल स्पीति केलांग डॉ. पलजोर का कहना है कि इस जवान का सैंपल आर्मी अस्पताल पालमपुर में लिया गया था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा की है !
अगला लेखशिमला । मुख्यमंत्री के परिवार की कोरोना जांच के लिए सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव ।