सोलन ! महिला डॉक्टर समेत 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये !

0
3051
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! सोलन जिला में कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। आज फिर से महिला डॉक्टर समेत 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। जहां पर स्थित काठा अस्पताल की एक महिला डॉक्टर भी संक्रमित पाई गई है। वो, कोलकात्ता से लौटी थी। बता दें कि काठा में ही कोरोना संक्रमितों को दाखिल किया जाता है। शनिवार को मिले संक्रमितों में चार को कुनिहार में होम क्वारंटाइन किया गया था।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा सारा टैक्सटाइल का भी एक 23 वर्षीय श्रमिक पॉजिटिव आया है। बद्दी के किशनपुरा में दो व्यक्तियों की रेंडम सैंपलिंग की गई थी। इसके अलावा नालागढ़ का रहने वाला 57 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है। एसएसएफ प्लास्टिक बद्दी का एक श्रमिक भी संक्रमित पाया गया है। नालागढ़ के वार्ड नंबर 8 के एक संक्रमित के सीधे संपर्क में आए दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि आज के 6 सैंपल्स में से 5 मानपुरा रूहानी केंद्र में क्वारंटाइन थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 10 मामले पिछले कल के हैं।

जिला स्वारथ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि अब तक पाए गए संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 190 हो गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! अब बीबीएन में ही होंगे अति आवश्यक कोरोना के टेस्ट, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट
अगला लेखकरसोग कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू!
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]