शिमला। इंडियन कॉफी हाउस किया प्रशाशन ने सोमवार तक बंद !

0
2964
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । इंडियन कॉफी हाउस का एक वेटर दिल्ली से शिमला पहुंच गया , लेकिन उसके पास वैध कागज नहीं थे। प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गयी और उन्होंने उस व्यक्ति को शिमला के ग्रैंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया।  क्योंकि यह वेटर कॉफी हाउस में पहुंच गया था तो ऐतिहातन कॉफी हाउस को सोमवार सुबह तक प्रशाशन बंद कर दिया  है। सोमवार को प्रशासन निर्णय लेगा कि कॉफी हाउस कब खुलेगा। एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उक्त वेटर बिना वैध पेपर्स के शिमला आ गया था और उसको संस्थागत अवरोध में डाल दिया गया है। वहीं कॉफी हाउस को सोमवार सुबह तक के लिए बंद किया गया है और आगे का निर्णय सोमवार को स्थिति की समीक्षा के उपरांत लिया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि कॉफी हाउस का एक कर्मचारी दिल्ली से यहां आया था। इस व्यक्ति ने यहां आने के संबंध में किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली थी। यदि यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो प्रशासन की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि प्रशासन ने अब उस कर्मचारी को क्वारंटाइन किया है। फ़िलहाल कर्मचारी की रिपोर्ट आना बाकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में अंशदान !
अगला लेखऊना ! जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 20 पद भरें जायेगे !