नालागढ़ ! अब बीबीएन में ही होंगे अति आवश्यक कोरोना के टेस्ट, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

- ट्रू नॉट कोरोना टेस्टिंग मशीन का ट्रायल सफल, एक बार में दो सैंपलों की होगी जांच

0
2343
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! जिला सोलन के बीबीएन से अब जरूरी कोरोना के टेस्टों को बाहर भेजने की जरूरत नही पड़ेगी। अब बीबीएन में हो सकेंगे कोरोना के अति आवश्यक टेस्ट, जिसकी रिपोर्ट तुरन्त मिल सकेगी।  नालागढ़ उपमंडल में ही अब बहुत जरूरी वाले कोरोना टेस्ट की जांच के लिए स्थापित हो रही ट्रू नॉट कोरोना टेस्टिंग मशीन का ट्रायल सफल हो गया है। आईसीएमआर से इसकी अप्रूवल मिलते ही इसकी फंक्शनिंग शुरू हो जाएगी, जिसके चलते यहां अति आवश्यक किए जाने वाले टेस्ट इसी मशीन से हो सकेंगे। हालांकि बल्क में टेस्ट की जांच नहीं होगी, अपितु एक बार में दो सैंपलों की ही जांच हो सकेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस टेस्टिंग मशीन का ट्रायल सफल हो चुका है और इसकी रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही स्वीकृति मिलते ही अति आवश्यक टेस्ट यहीं हो सकेंगे।  बीएमओ नालागढ़  डा. केडी जस्सल ने बताया कि ट्रू नॉट कोरोना टेस्टिंग मशीन का ट्रायल सफल हो चुका है और आईसीएमआर से ऑनलाईन अप्रूवल मिलने के उपरांत इसकी फंक्शनिंग शुरू हो जाएगी तथा अति आवश्यक टेस्टों की जांच यहीं पर हो सकेगी। इस मशीन में एक बार में दो सैंपलों की ही जांच हो सकेगी, जिसमें अति आवश्यक टेस्ट यहीं हो सकेंगे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि निश्चित तौर पर ट्रू नॉट कोरोना टेस्टिंग मशीन के स्थापित होने से जरूरी व अति आवश्यक टेस्टों की जांच यहीं हो सकेगी, जिससे रिपोर्ट तुरंत मिलेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी पुलिस ने एक ट्रक से 25 पेटी अवैध शराब की बरामद, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार !
अगला लेखसोलन ! महिला डॉक्टर समेत 16 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये !