शिमला ! बालू गंज बाजार में कोरोना के 4 मामले सामने आए !

0
5043
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! बालू गंज बाजार में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं ! एक मामला पूर्व में आया था ! उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि बाजार को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बालू गंज बाजार से यातायात की आवाजाही रोक दी गई है। लोगों से आग्रह किया जाता है कि वह यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रदेश में आज छह जिलों से 25 नए मामले आए हैं। इनमें आज सबसे ज्यादा चंबा से, शिमला से छह, कुल्लू से पांच, कांगड़ा व किन्नौर से तीन-तीन और मंडी से दो साल का बच्चा कोरोना संक्रमण का शिकार पाया गया है। इसी के साथ आज दो जिलों से 24 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज किन्नौर जिले और 10 मरीज कांगड़ा से ठीक हुए हैं।

जिला शिमला में शुक्रवार को छह नए कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। आज आए छह मामलों में छह लोगों में से चार कश्मीरी मजदूर हैं। ये मजदूर होम क्वारंटिन में थे और बालूगंज में रह रहे थे। दो दिन पहले कश्मीर से आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था जबकि उसके साथ तीन लोग और आए थे जो अब पाजिटिव पाए गए हैं । साथ ही एक इसका सेकंडरी कांटेक्ट है।

जबकि पांचवा मामला दिल्ली से ट्रक ड्राइवर का है जो जरूरी सामान लेकर शिमला आया था। छठें मामले में आईटीबीपी का जवान संक्रमित पाया गया है। ये जवान रामपुर ज्यूरी में पोस्टेड है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बालूगंज में होम क्वारंटिन से मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। अब बालूगंज कन्टेनमेंट जॉन बनेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! 4616 सैंपल में 4528 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव – डाॅ. प्रकाश दरोच !
अगला लेख!! राशिफल 18 जुलाई 2020 शनिवार !!
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]