बिलासपुर ! 4616 सैंपल में 4528 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव – डाॅ. प्रकाश दरोच !

0
1659
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 4616 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 4528 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 63 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 27 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 42 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 21 का इलाज चल रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि अभी तक लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और जो रैड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इंस्टीचयूशनल क्वारनटाईन में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अन्दर उनका कोरोना टैस्ट किया जा रहा है और नैगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाईन में भेजा जा रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमहाविद्यालय में प्रवेश के लिए साइबर कैफे से फॉर्म भरने का एक रेट हो निर्धारित – सचिन !
अगला लेखशिमला ! बालू गंज बाजार में कोरोना के 4 मामले सामने आए !