शिमला ! अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई – प्रदेश कांग्रेस कमेटी !

0
2709
Rajnish kimta
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुलाई गई है। समिति के अध्यक्ष डॉ.धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी से जुड़े अनुशासनहीनता के सभी मसलों पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद अनुशासन समिति की यह पहलीं बैठक हो रही है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जितनी भी अनुशासनहीनता की शिकायतें आई है और जिन पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशानिर्देश के बाद भी पार्टी के नियमों की अवहेलना की है उन सब मामलों का समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है।

किमटा ने कहा है कि पार्टी आलाकमान अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है।पार्टी आलाकमान ने इन सब मामलों पर तुरन्त कार्यवाही करने और इसकी पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है।उन्होंने कहा है कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नही होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखअल्पसंख्यकों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है निगम – डा. राजीव सैजल !
अगला लेखसूक्ष्म,लघु,मध्यम,गृह उद्योग व व्यवसायियों के लिए 1,25,099 करोड़ रुपए अबतक स्वीकृत -अनुराग ठाकुर !