चम्बा/खजियार ! ग्राम पंचायत खजियार के द्रोल गांव के ग्रामीण मिले उपायुक्त चम्बा से।

0
2103
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! ग्राम पंचायत खजियार के द्रोल गांव के ग्रामीण मंगलवार को निर्माणाधीन सड़क से पैदा हुए खतरे के चलते उपायुक्त चंबा से मिले। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय में मियाड़ीगला से औड़ा पंचायत तक बस योग्य सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

द्रोल गांव सड़क के निचली तरफ करीब पांच से छह सौ मीटर नीचे बसा हुआ है। गांव में करीब सौ लोग व 60 मवेशी रहते हैं। ऐसे में यदि निर्माणाधीन सड़क से करीब 50 से 60 किलो का पत्थर भी लुढ़कता हुआ गांव तक पहुंचता है तो इससे कोई अनहोनी हो सकती है।

सड़क निर्माण में जुटे जेसीबी ऑपरेटर तथा ठेकेदार ने सड़क निर्माण में पूरी सावधानी बरतने का तो आश्वासन दिया है। लेकिन, कुछ दिनों में बरसात का मौसम चरम पर होगा। ऐसे में निर्माणाधीन सड़क से निचली तरफ पत्थर व मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! युद्धवीर टंडन बने राष्ट्रीय कवि संगम के हिमाचल प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख ।
अगला लेखचम्बा ! डीजे, टैंट, लाइट का कार्य करने वाले लोग मिले उपायुक्त चंबा से।