करसोग के बाजार में सड़क के किनारे लगाई बाइक या गाड़ियां तो होगी कानूनी कार्यवाही ।

0
2076
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! करसोग मे लगने वाला रोजाना का जाम आम हो गया है। करसोग वाजार मे आए दिन लोग जाम की भारी समस्या से जूझ रहे हैं जिसके चलते कि इसमें कई बार मरीजों को ले जा रहे वाहनों को भी इस जाम मे फसते हुए देखा गया है आलम अब यह हो चुका है कि करसोग वाजार मे रोजाना घंटो जाम लग रहा है जिससे की आए दिन लोगों को भारी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ स्थानीय लोगों का कहना ह्रै कि एक तो करसोग वाजार की सड़क पहले ही तगं है और उपर से कुछ लोगों द्वारा करसोग के बाजार मे सड़कों के साइड में बनी नालियों की रेलिंग पर वाइक या स्कूटर खडे किए जाते है जिससे कि वाजार मे और भी जाम लग जाता है। साथ ही कैचीं मोड में भी गाड़ियां खडी की जाती है जिससे भी जाम लगता है वाजार मे ट्रेफिक व्यवस्था को सही ढ़ग से रखने के लिए थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ने कहा कि करसोग वाजार मे जगह जगह नो पार्किग के बोर्ड भी लगाए गए है लेकिन लोगों द्वारा इन बोर्डो को भी अनदेखा किया जा रहा है। यदि आज के बाद कोई भी व्यक्ति बसस्टैड़ से बरल तक , वसस्टैड के नजदीक खाली पड़ी जगह पर और बाजार में बनी नालियों की रेलिंग पर तथा कैचीं मोड में कोई भी व्यक्ति वाईक या गाड़ी खड़ी करता है तो उसके विरूद्ध मोटर वहिक्ल एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल मे लाई जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिराज मंडल कांग्रेस के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया !
अगला लेख!! राशिफल 15 जुलाई 2020 बुधवार !!