Khabar Himachal Se

बद्दी ! फर्जी पास बनाकर हिमाचल घूमना पड़ा महंगा, मामला दर्ज, किया क्वारंटाइन !

 

– बददी बैरियर गुमराह करके क्रास किया तो पंजैहरा में पुलिस ने पकडा..

 

बद्दी, 12 जुलाई।

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में फर्जी पास बनाकर घुसने के खिलाफ पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार इन तीनों लोगों ने एक दिल्ली नः DL 1Z B 2311 गाड़ी पर फर्जी पास लगा कर बद्दी बैरियर पर पुलिस को गुमराह करके हिमाचल में प्रवेश किया है। इन्होंने बद्दी बैरियर पर पुलिस को बताया कि हम शिमला से व्यापार के लिए आ रहे है, जबकि वास्तव में दिल्ली से कुल्लू घूमने की जुगत में आए थे। लेकिन नालागढ़ के पंजेहरा पुलिस चैक पोस्ट में इनकी गलती पकड़ी गई। आवागमन दोनो शहरों का नाम शिमला होने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस को पता चला कि यह लोग दिल्ली से कुल्लू घूमने जा रहे है। इनके पास न तो मान्य पास था और न ही कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। पुलिस को ग़ुमराह करके हिमाचल में प्रवेश तो कर लिया, लेकिन कुल्लू घूमने तो न जा सके। पुलिस ने इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में डाल लिया है। पुलिस ने वाहन को जब्त के इन तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि इनकी गलती को पकड़ा और उन्हें नालागढ़ में संस्थागत क्वारंटाइन में डाल दिया है। उनके पास कोई कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं मिली है। नालागढ़ पुलिस थाना में इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि इनके वाहन को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।