शिमला ! पंचायत चुनाव से पहले बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी कांग्रेस !

0
2511
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले बूथ स्तर तक वीडीयो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा। इस आशय की जानकारी कांग्रेस पार्टी के राजीव भवन शिमला में हुई बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह राठौर जी को दी। इस दौरान प्रदेश के महासचिव रजनीश किम्टा व केवल सिंह पठानिया, सचिव एवं राजनीतिक सलाहकार हरिकृष्ण हिमराज व शिमला जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाज्टा भी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की जिला व ब्लाक स्तर पर गठित की गई कार्यकारिणियां बेहतर तालमेल से काम कर रही हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अब तक लॉकडाऊन के दौरान प्रदेश सोशल मीडिया की पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की रिपोर्ट हाईकमान तक भी पहुंचाई गई है, जिनमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीमति रजनी पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रही हैं। इन वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग बैठकों में पदाधिकारियों से जनहित के लिए भी सुझाव दिए जा रहे हैं तथा संगठन को मजबूती प्रदान के बारे में चर्चा हो रही है। अब 19 जुलाई के बाद जिला व बूथ स्तर की बैठकें वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने बताया कि पंचायती राज चुनाव से पहले ब्लाक व बूथ स्तर तक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से संगठन व भविष्य की गतिविधियों के लिए चर्चा की जाएगी तथा सभी क्षेत्रों की फीडबैक ली जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 55 लोग किए क्वारंटाईन !
अगला लेखथुनाग ! एस डी एम थुनाग के तबादले पर भावुक हुई जनता !