शिमला/सोलन ! लघु उद्योग भारती फार्मा विंग ने सी.एम रिलीफ फंड में दिए 11 लाख !

- लघु उद्योगों के लिए मांगी है राहत-चिरंजीव ठाकुर

0
1434
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला/सोलन ! लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश के फार्मा विंग ने मुख्यमंत्री स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 11 लाख रुपए का डीडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल व फार्मा विंग के प्रांतीय चेयरमैन चिरंजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते पूरा विश्व इस समय एक गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री तथा उद्योग मंत्री से कोविड-19 महामारी के इस दौर में प्रदेश के लघु उद्यमियों के लिए राहत पैकेज की मांग रखी गई है। प्रदेश के लघु उद्यमियों को पहले तो माल तैयार करने में दिक्कत आ रही है उस पर तैयार माल को बाजार में बेचना भी मुश्किल हो रहा है। चिरंजीव ठाकुर व सत्तपाल जस्सल ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर लघु उद्योग आर्थिक संकट के चलते बंद होने की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार से आर्थिक पैकेज की आस में ही लघु उद्यमी टकटकी लगाए बैठे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग के राज्य चेयरमैन चिंरजीव ठाकुर, बददी इकाई के अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा, देवेंद्र राणा, सतपाल जस्सल, अखिलेश यादव, चंचल गर्ग, राकेश लखनपाल, योगराज, मृनाल यादव, मुकेश कुमार, मुनीष राजौरा, नितिन गर्ग, पुष्पेंद्र कुमार, कमल भारती, रवि जैन, संदीप धीमान, दिनेश गुप्ता, सुभाष, उमेश पराशर, विजय कुमार, रोहित, रमन पाठक, हेमंत जिंदल, गुरुप्रीत व राजेंद्र कुमार शामिल रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इन फार्मा उद्योगों का रहा सहयोग-एलटॉप हैल्थ केयर, बायोकोर, कारेटैक्स, डीएसआर लाईफ सांईस, डिकोट, एलेगेंअ ओवरसीज, हीलक्योर, मैगनाटैक, नवकार लाईफसांईस, ओजान फार्मा, प्लेना रेैमीडीज, रमेश इंडस्ट्रीज, सिगमा सोफटजेल, सनफाईन, सपास रैमीडीज, स्ट्रास वैल, शिवानी फार्मूलेशन, दी कोस्मेटिक, तिरुविजन मैडीसन, उबर फार्मासिटीकल, यूनिटॉल फार्मेूलेशन व विनकयोर फार्मासिटीकलस का सीएम रिलीफ में दी गई 11 लाख की सहायता राशि में अहम योगदान रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन !10 जुलाई को सोलन के अनेक क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति !
अगला लेखसोलन ! खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की अवधारणा को अपनाने के प्रयास – राम सुभाग सिंह !