मुख्यमंत्री ने फ्लोरा और एवेफानल डाईवरसिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश पुस्तक का विमोचन किया !

0
1764
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘फ्लोरा और एवेफानल डाईवरसिटी आॅफ हिमाचल प्रदेश’ का विमोचन किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रिका में प्रदेश की अविफाॅना से सम्बन्धित विस्तृत चित्रात्मक उल्लेख और वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की महामारी की स्थिति में हिमालयीय क्षेत्र की जैव विविधता का महत्व और संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, पर्यावरणविद् और सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, प्रधान अरण्यपाल वन्य प्राणी डाॅ. सवीता, परिषद की समन्वयक और पुस्तक की सम्पादक डाॅ. अपर्णा, पुस्तक के सम्पादक सन्तोष ठाकुर भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर । भोरंज के अनिल ठाकुर ने  घुमारवीं में डी एस पी के पद पर संभाला  कार्यभार ।
अगला लेखशिमला/टूटू ! दीवार व पार्किंग निर्माण को तुरंत रोकने की मांग – शिमला नागरिक सभा !