बिलासपुर । भोरंज के अनिल ठाकुर ने  घुमारवीं में डी एस पी के पद पर संभाला  कार्यभार ।

0
30351
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर । डीएसपी अनिल ठाकुर ने घुमारवीं में सोमवार को कार्यभार संभाला । गाँव रोहीई तहसील भोरंज जिलां हमीरपुर के अनिल ठाकुर ने घुमारवीं में डी एस पी के पद पर संभाला कार्यभार ।
बतौर एसएचओ के पद पर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में तैनाती देने के बाद वह पहली बार डीएसपी का कार्यभार संभाला है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनिल ठाकर का जन्म 24 जनवरी 1982 को रोहई गाँव में हुआ । 2008  बैच के सब इंस्पेक्टर है अनिल ठाकुर ।2008 से लेकर 2014 तक वह थाना प्रभारी ओट में कार्यरत थे ।2015 और 2016 में उन्होंने थाना प्रभारी कुल्लू में कार्यरत थे ।2018 से 2019 तक व मनाली में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे ।2019 से जुलाई 2020 तक व पंडोह में बटालियन में कार्यरत रहे । पंडोह से पदोन्नति होकर डी एस पी घुमारवीं में सेवाएं देने के लिए कार्यरत हुए है ,सोमवार को उन्होंने  पदभार संभाला है  । अनिल ठाकुर ने कहा कि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के साथ पुलिस थाना और चौकियों में अधिकारियों व स्टाफ को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। चोरी, अतिक्रमण, यातायात सुरक्षा सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और गंभीरता से काम करेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल प्रदेश में आधी रात को एक बार फिर भूकंप के झटके !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने फ्लोरा और एवेफानल डाईवरसिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश पुस्तक का विमोचन किया !