लाहौल घाटी के सम्पर्क में आए 27 लोगों की रिपोर्ट आई नेगटिव।

0
2097
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में सम्पर्क में आए 27 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताते चलें कि कोकसर मे तैनात जवानों मे भी नही मिले कोरोना वायरस के भी कोई लक्षण जिला मे कोरोना को लेकर विभिन्न क्षैत्रों मे स्वास्थ्य विभागों की टीमो की ओर से अभी तक कुल 2757 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। लाहौल घाटी मे कोरोना के चार पोॅजिटिव लोगों के सम्पर्क मे आए 27 लोगों की रिपोट नेगेटिव है। इन मे से कोकसर मे तैनात 11 पुलिस व होमगार्ड जवानों के रिपोट भी शामिल है उपायुक्त लाहौल स्पीति ने कहा है कि बाहरी प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वांरटीन किया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होने क्वांरटीन की निगरानी समितियों से आग्रह किया है! संबधित क्षैत्रों मे क्वांरटीन होने वाले व्यक्तियो पर कडी निगरानी रखा जाए,व किसी भी प्रकार की ढील संक्रमण फैलाने की संम्भावना को बढा सकती है ।कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है ,उन्होंने कहा है कि अगर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत इस की सूचना पुलिस को दे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! नाले को पार करते हुए गडरिए की चार बकरियां आई करंट की चपेट में, आठ बही पानी मे।
अगला लेखशिमला ! पुलिस क्लब एवं नशा निवारण समिति ढली द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया !