चम्बा ! नाले को पार करते हुए गडरिए की चार बकरियां आई करंट की चपेट में, आठ बही पानी मे।

0
4386
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! प्रीणा पंचायत में शनिवार देर शाम नाले को पार करते हुए गडरिए की चार बकरियां करंट से मर गई तथा आठ बकरियां नाले के पानी के तेज बहाव में बह गई। देर रात तक लोगों ने लापता बकरियों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। गडरिया धनु राम गांव गुवाड़ पंचायत प्रीणा अपनी बकरियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गया हुआ था जहां से वापस आते समय भारी बारिश के कारण बिजली की तारे टूट कर नाले में गिर गई। जिसके कारण नाले को पार करते हुए चार बकरियां करंट की चपेट में आ गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

तारों के गिरने की आवाज सुनकर गडरिए ने भागकर अपनी जान बचाई। उधर पंचायत प्रधान बीना देवी ने बताया कि देर रात भारी बारिश होने के कारण चार बकरियां नाले को पार करते हुए करंट की चपेट में आ गई ओर आठ पानी के बहाव में बह गई। इस बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि कुछ मुआवजा गडरिए को मिल सके। उधर सहायक अभियंता बिजली बोर्ड राख तेजु ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण पेड़ों की टहनियां टूटने से तारों का पूरा स्पेन टूट कर नाले में गिरा था। इस बारे में जांच की जा रही है। तारों को व्यवस्थित करके बिजली की आपूर्ति को जल्द ठीक किया जाएगा

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर 05 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !
अगला लेखलाहौल घाटी के सम्पर्क में आए 27 लोगों की रिपोर्ट आई नेगटिव।