चंबा-तीसा मार्ग पर व नकरोड़ के पास एक टिपर अनियंत्रित होकर गिरा ।

0
2541
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चुराह ! चंबा-तीसा मार्ग पर एक टिपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसेें में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नकरोड़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है , वहाँ पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

रवि कुमार निवासी गांव घनौली, डाकघर लेसूई, चुराह रोजमर्रा की तरह टिप्पर लेकर तीसा की तरफ जा रहा था। इस दौरान नकरोड़ के पास अचानक टिप्पर से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में गिर गया। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए इस बीच कुछ लोगों ने नकरोड़ पुलिस चौकी को हादसे के बारे में सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए और घायल चालक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नकरोड़ पहुंचाया। वहां से उसे चंबा के लिए रेफर कर दिया गया। उधर मेडिकल कॉलेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि चालक की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दाखिल कर लिया गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग के प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर लयाड मे सूक्ष्म हवन यज्ञ कर मनाया गुरु पर्व ।
अगला लेखचुराह क्षेत्र में खेतों मे काम करते हुए 2 महिलाओं को सांप ने डसा।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]