कोरोना वायरस से हिमाचल में नौवीं मौत ।

0
3831
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कोरोना वायरस से हिमाचल में नौवीं मौत हो गई है। हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार देर रात मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुजानपुर निवासी 70 साल का बुजुर्ग मधुमेह और किडनी के रोग से पीडि़त था। उसे कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था। बुजुर्ग की देर रात तबीयत बिगड़ गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे उसने दम तोड़ दिया। कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर जिले किए तीसरी मौत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 338 हो गए हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर इलाज करवाने चले गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच के आवाह्न पर जिला चंबा में किया गया विरोध प्रदर्शन।
अगला लेखहिमाचल ! कोरोना संकट के बीच सरकार ने पर्यटकों को सशर्त हिमाचल आने की अनुमति दी !