हिमाचल में बुधवार को आईटीबीपी के पांच जवानों समेत कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले ।

0
2478
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आईटीबीपी के पांच जवानों समेत कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा छह मामले कांगड़ा जिला, आईटीबीपी जवानों के पांच मामले किन्नौर और पांच ही मामले जिला हमीरपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा ऊना व मंडी जिला में दो-दो नए केस सामने आए हैं। इसके साथ लाहुल-स्पीति, सोलन व सिरमौर में भी एक-एक नया मरीज मिला है। इन 24 नए मामलों के साथ प्रदेश में अब कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 979 तक पहुंच गई है। हिमाचल में बुधवार को 42 मरीज ठीक भी हुए हैं और स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा भी 617 तक पहुंच गया है। इसकी वजह से एक्टिव मरीजों का जो ग्राफ है, वह अब 341 तक रह गया है। गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश भर से 2027 सैंपल भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा 435 सैंपल कांगड़ा जिला के, बिलासपुर के 66, चंबा के 142, हमीरपुर के 212, किन्नौर के 156, कुल्लू के आठ, लाहुल के 26, मंडी के 174, शिमला जिला के 166, सिरमौर के 163, सोलन के 328 और ऊना जिला के 162 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1866 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 11 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 150 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके अलावा बुधवार के बाकी पॉजिटिव मंगलवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 81 हजार 516 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 80 हजार 387 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण के 617 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 341 है। हिमाचल में आठ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 02 जुलाई 2020 वीरवार !!
अगला लेखधर्मशाला । मार्च में ली गईं SOS परीक्षाओं का आठवीं व दसवीं का रिजल्ट जारी ।