धर्मशाला । मार्च में ली गईं SOS परीक्षाओं का आठवीं व दसवीं का रिजल्ट जारी ।

0
14103
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के तहत मार्च में ली गईं परीक्षाओं का आठवीं व दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। दसवीं के तहत एसओएस में कुल 9705 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 3173 पास हुए, 5469 का परिणाम री-अपीयर रहा है, वहीं 49 उम्मीदवारों के पांच वर्ष पूरे होने पर उन्हें फेल घोषित किया गया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 32.07 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही दसवीं एसओएस अंक सुधार में 894 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसमें 461 का पीआरसी व 123 का पीआरएस रहा है। इसके अलावा आठवीं एसओएस में कुल 399 ने परीक्षा दी, जिसमें 138 पास हुए, 232 री-अपीयर रहा। आठवीं का परिणाम 34.59 प्रतिशत रहा। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड की बेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। एसओएस के तहत दसवीं के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण व आठवीं को मात्र पुनर्निरीक्षण का मौका दिया गया है। उक्त के लिए आवेदन करने के लिए अपने अध्ययन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने को 15 जुलाई तक 500 रुपए रीचैकिंग व 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से रिवेल्युएशन को आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन कोई भी आवेदन प्रपत्र मान्य नहीं किया जाएगा। वहीं, एसओएस के तहत जो छात्र फेल व कंपार्टमेंट घोषित किए गए हैं, वे चार से आठ जुलाई तक बिना लेट फीस, 19 से 25 जुलाई लेट फीस 250 के साथ और 26 से 31 जुलाई तक 500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शिक्षा बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242199 पर संपर्क किया जा सकता है। उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एसओएस का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।10 दिनों में जमा करवाएं रीचैकिंग फीस हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं के उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट के बाद पुनर्मूल्यांकन करवाने का मौका प्रदान किया था। इसके तहत कई उम्मीदवारों ने बोर्ड में आवेदन तो किए हैं, लेकिन निर्धारित शुल्क जमा नहीं करवाया है। ऐसे में शिक्षा बोर्ड ने उम्मीदवारों को 10 दिनों के भीतर-भीतर अपना शुल्क जमा करवाने को कहा है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल में बुधवार को आईटीबीपी के पांच जवानों समेत कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले ।
अगला लेखबिलासपुर 02 जुलाई 2020 के फल और सब्जियों के दाम !

शिमला ! बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आदर्श आचार संहिता...

शिमला , 19 मार्च ! बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले 15 सौ रुपए की गारंटी...