नालागढ़ ! पेट्रोल और डीजल की बढ़ी दरों पर नालागढ ब्लाक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन !

- विधायक राणा ने राष्ट्रपति को एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन !

0
1941
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ ! नालागढ ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने लगातार बढती मंहगाई व पैट्रोल डीजल की कीमतों की बढती दरों के कारण शहर में प्रदर्शन किया और केंद्र व प्रदेश सरकारों के विरुद्व नारेबाजी की। नालागढ़ ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक लखविंद्र राणा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर देश के राष्ट्रपति को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा। बाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक लखविदं्र राणा ने कहा कि आज देश में मंहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और हर वर्ग त्रस्त है। कोविड के कारण हजारों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पडा और कई धंधे चौपट हो गए। उन्होने कहा कि आज डीजल की कीमतें पैट्राल से मंहगा हो गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आई है। ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर ने कहा कि कोविड व कोरोना में लोगों को राहत की जरुरत थी लेकिन अब मंहगाई ही आफत बन चुकी है। डीजल का सीध संबध किसान, खेती व मालभाडा से जुडा है। अगर डीजल की कीमत बढती है तो सभी खाद्य वस्तुओं का रेट भी अपने आप बढ जाता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सीमांत किसानों के बने पास-राणा

विधायक लखविंद्र राणा ने सीमांत क्षेत्र (बॉर्डर एरिया) पर किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध किया। उन्होने समस्त किसान भाईयों के पास बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि हमारे बीबीएन के बहुत से किसान है जिनकी जमीनें दोनो राज्यों हिमाचल-हरियाणा व पंजाब में बार्डर पर है और कहीं कहीं तो गांव ही दो राज्यों में बंटा है लेकिन वह अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। न तो जमीनों की देखभाल हो रह है और न ही जरुरी कामों व सुख दुख के लिए पडोसी राज्यों में जा पा रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर विचार करे। इसी लॉकडाऊन के चक्कर में किसान पडोसी राज्यों से खाद तक नहीं ला पा रहे हैं। विशेषकर बददी बरोटीवाला मंधाला एरिया में किसानों को कई किलोमीटर दूर से घूमकर खाद लानी पडती है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखरामशहर ! कोरोना से जंग जीत कर लौटे पुलिसकर्मी का फूलों से हुआ स्वागत !
अगला लेखशिमला ! भाजपा के 2017 के प्रत्याशी,जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक !