चम्बा में अब तक कोरोना के हुए 7400 से भी अधिक टेस्ट।

0
2808
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चंबा ! हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में कोरोनावायरस के 7400 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं जिसमें अभी तक 54 संक्रमित मामले सामने आए हैं इन सभी लोगों का जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में इलाज चल रहा था जिनमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं हालांकि पिछले कल दो लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर गए हैं, अब चंबा जिला में संक्रमित लोगों की संख्या 8 रह गई है जबकि 2 सैंपल दोबारा भेजे गए हैं बताते चलें कि चंबा जिला में बाहर से आने वाले लोगों की निरंतर सैंपलिंग की जा रही है जिसके चलते यह मामले सामने आ रहे हैं हालांकि चंबा जिला प्रदेश के उन जिलों की तरह नहीं रहा है जिस तरह प्रदेश के दूसरे जिलों में निरंतर मामलों की संख्या बढ़ी है चंबा जिला में रिकवरी रेट 82.4 हां है जबकि अन्य जिलों में रिकवरी रेट बेहद कम है स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग का दौर लगातार जारी है चंबा जिला के अलग-अलग खंडों में निरन्तर सैंपलिंग टोटल कटिंग कर रही है इसलिए कल 170 के करीब सैंपल चंबा से जांच के लिए दिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आज शाम आने की संभावना है सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि चम्बा जिला में अब संक्रमित मरीजों आंकड़ा इकाई में पहुंच चुका है जबकि पहले इनकी संख्या लगातार बढ़ रही थी लेकिन उसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है फिलहाल चम्बा जिला के लिए राहत भरी खबर यह है कि 2 लोग कोरोनावायरस महामारी से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं अब कुल मिलाकर संख्या 8 रह गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

क्या कहते हैं चंबा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच।

वहीं दूसरी और चम्बा जिला के जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच का कहना है कि चंबा जिला में अभी तक हमने 7400 के करीब सैंपल की है जिसमें 54 मामले सामने आए थे हालांकि इसमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और पिछले कल भी एक व्यक्ति ठीक हो कर घर गया है हालांकि 2 सैंपल फॉलोअप के लिए भेजे हैं और पिछले कल 170 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे है जिनकी की रिपोर्ट आज शाम आने की संभावना है। अब जिला में हालात धीरे धीरे ठीक होने लगे है जिसके चलते संख्या में कमी आने लगी है ,स्वास्थ्य विभाग लगातार सम्प्लिंग में जुटा हुआ है ।

जाहिर सी बात जिस तरह चंबा जिला में आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे एक बात साफ है कि चंबा जिला में इन आंकड़ों की संख्या उस तरह से नहीं बढ़ पाई है जैसे अन्य जिलों में सामने आई है , फिलहाल चंबा के लिए राहत भरी खबर ये है कि अब चंबा जिला से दो लोग ओर ठीक होकर घर जा चुके है जबकि इनकी संख्या अब आठ रह गई है ,बताते चले की जिला में एक समय ऐसा भी आया जब संख्या में काफी संख्या में बढ़ोतरी होने लगी थी लेकिन जुसके बाद अचानक जैसे जैसे सेम्पलिंग होने लगी वैसे वैसे मामले सामने आने लगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! चीन निर्मित कृषि उपकरणों और मशीनरी की खरीद पर रोक – रामलाल मारकंडा !
अगला लेखशिमला ! निजी स्कूलों विश्विद्यालय की कथित मनमर्ज़ी पर सरकार को आड़े हाथ लिया – विक्रमादित्य सिंह !