बिलासपुर के लोकगायक डॉ . लैहरू राम सांख्यान का ऑनलाईन साक्षात्कार कल ।

0
2361
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भाषा  एवं संस्कृति विभाग  द्वारा कोरोनाकाल में हर बुधवार को ऑनलाईन साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । विभाग की निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि ” हिमकृति ” ऑनलाईन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग द्वारा दिनाँक 03 जून , 2020 को बहुभाषी कवि सम्मेलन . दिनोंक 11.06.2020 को साहित्यकार सूरत ठाकुर , दिनांक 17.06 . 2020 को काँगड़ा कलम के चितेरे धनीराम खुशदिल तथा दिनाँक 24.06.2020 को प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ . गौतम व्यथित का ऑनलाईन साक्षात्कार किया गया । इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कल 01.07.2020 को प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉ . लैहरू राम सांख्यान जिला बिलासपुर  , का ऑनलाईन साक्षात्कार जूम एप पर किया जाएगा । डॉ . साख्यान किसी परिचय के मोहताज नहीं है । वे बिलासपुर के ऐसे व्यक्तित्व है , जिन्होंने हमेशा से हिमाचल व विशेष रूप से बिलासपुरी लोक संगीत की नई पहचान देने में विशेष भूमिका निमाई है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी डॉ . सांख्यान की इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए ही उन्हें भारत सरकार द्वारा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया गया है । डॉ . सांख्यान जितने लोकप्रिय लोक गायक कलाकार हैं उतने ही शानदार लेखक भी हैं । इनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें कई बार प्रदेश के विभिन्न मंचों पर कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । आज भी डॉ . सांख्यान पहाड़ी गायन के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है । डॉ . लैहरू राम सांख्यान वर्षों से रेडियो व दूरदर्शन शिमला , जालंधर , जम्मू दिल्ली , ग्वालियर , मध्य प्रदेश , रोहतक आदि स्टेशनों से लोकसंगीत की प्रस्तुतियां देते आ रहे हैं । यही नहीं , हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों . त्योहारों , राज्य स्तरीय कार्यक्रमों व कला मंचों के माध्यम से भी प्रस्तुतियां दे रहे हैं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एचआरटीसी में बतौर कैशियर तैनात कर्मचारी हुआ गायब।
अगला लेखचम्बा ! जेसीबी पलटने से हेल्पर हुआ घायल।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]