प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते मूल्यों का विरोध किया !

0
1983
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर आज पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों ने पैट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते मूल्यों के विरोध में जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किये तथा भारत के राष्ट्रपति को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपे गये। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा सत्ता में आई है, उस समय से पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार मूल्य वृद्वि हो रही है, जबकि अन्तर्राश्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है, परन्तु भारत में मोदी सरकार देश के नागरिकों की जेबों पर डाका डालते हुये पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्वि कर रही है। इस कारण मंहगाई में ईज़्ाफा हो रहा है और आम आदमी का जीवन यापन दुभर हो गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कांग्रेस पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्य से मांग की है कि सरकार पैट्रोल व डीजल के बढ़े हुये मूल्यों पर तत्तकाल रोक लगाये। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तर पर धरना प्रर्दशन करके इसी सन्दर्भ में राज्यपाल हि0 प्र0 को ज्ञापन सौंप कर पैट्रोलियम पदार्थो के मूल्य वृद्वि व बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग कर चुकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! बिजली की तारों से करंट लगकर 2 भैसों की मौके पर ही मौत !
अगला लेखशिमला ! पानी,कूड़े,बिजली व प्रॉपर्टी टैक्स के भारी भरकम बिलों के खिलाफ प्रदर्शन !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]