जिला कुल्लू के लारजी डैम की फ्लशिंग रविवार को होनी है ।

0
1848
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला कुल्लू के लारजी डैम की फ्लशिंग रविवार को होनी है उसके लिए डैम प्रबंधन, प्रशासन व स्थानीय पंचायत के प्रधानों ने डैम साइट में मॉक ड्रिल की। इस मौके पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार औट रमेश राणा, सुनील कुमार एचपीएसईबी थलौट के एडिशनल एससी, दीपक वर्मा लारजी पावर हाऊस, देवेंद्र उपप्रधान ग्राम पंचायत औट, कश्मीर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत औट, मुकेश व संजय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी प्री मानसून फ्लशिंग के लिए 28 जून को प्रात: 6 बजे से 29 जून को प्रात: 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जाएंगे, जिस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। सुनील कुमार एससी ने लोगों से अपील की कि इस दौरान ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ौतरी को ध्यान में रखते हुए नदी के किनारे न जाएं। सभी सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें और इस दौरान लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों द्वारा ब्यास नदी के समीप न जाने बारे सचेत करें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर । भारती के ऊपर देशद्रोह केस के तहत गिरफ्तारी वापिस ली जाए – रजनीश मेहता !
अगला लेखसिरमौर । जोगीबन गांव के कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए ।