जंजैहली ! सराज घाटी के 25 कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया !

0
1959
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली ! सराज घाटी के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग में आपदा प्रबंधन के तहत क्रोना योद्धाओं के सम्मान में साधारण समारोह आयोजित किया गया। एस डी एम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने इस अवसर पर 25 करोना योद्धा को सम्मानित किया । जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि खासकर व्यापार मंडल की अहम भूमिका रही है जिन्होंने अपनी दुकानें बंद करके सहयोग दिया । उसके बाद लोगों को राशन सब्जी व खाद्य सामग्री प्रदान की । इसके साथ पुलिस प्रशासन की बहुत बडी अहम भूमिका रही । लोग अनुशासित रहे, कोई भी घर से लॉक डाउन के दौरान बाहर नहीं निकले इसमें पुलिस विभाग ने एस एच ओ गोपाल सिंह ठाकुर की टीम ने सराहनीय काम किया। विद्युत विभाग , जल शक्ति विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही है । जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा है और इलाज के दौरान सावधानियां रखी ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके लिए बीएमओ सराज को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर एसएचओ गोपाल सिंह ठाकुर ,,ए ,एस आई मोहन जोशी हवलदार डीडी ठाकुर सिपाही जितेंद्र कुमार सिपाही होमगार्ड दिलीप शर्मा नरेंद्र कुमार वह महिला पुलिस कर्मियों का कॉविड-19 के दौरान किए गए सराहनीय कार्य के लिए विशेष सम्मानित किया गया।सभी की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही तहसीलदार मुंशीराम जीकेपी खास भूमिका रही है इन्हें भी सम्मानित किया गया पवन शर्मा प्रधान व्यापार मण्डल जंजैहली ने एस डी एम का इस सम्मान के लिए धन्यवाद प्रकट किया ।एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन्होंने अपनी सेवाएं दी उनको सम्मानित किया गया ।एस डी एम ने इस आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं कि मॉनसून आने ही वाली है । जिनके घर नदी के किनारे है या फिर जिनका घर जर्जर हो चुका हो या गिरने वाला हो, कोई सरकारी स्कूल या सरकारी आवास गिरने वाला हो तो इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी से संपर्क कर सकता है । ताकि बरसात में सभी सुरक्षित रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! ताजा मामले में बल्ह घाटी का एक 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित !
अगला लेखचम्बा ! जैव विविधता दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता को किया गया सम्मानित।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

चम्बा ! जयराम ने रूकवाई महिला सम्मान निधी ! “करतार सिंह...

चम्बा ! 25 अप्रैल , ! पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता के हितैषी नहीं हैं। इसलिए चुनावी जनसभाओं मे अनाप शनाप...
[/vc_column][/vc_row]