जंजैहली कृषि विभाग ने सभी पंचायतों के वार्डों में शुरू की प्राकृतिक खेती !

0
2175
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली  ! सराज घाटी के तहत जंजैहली कृषि विभाग इन दिनों सभी पंचायतों के सभी वार्डों के किसानों को प्राकृतिक खेती के तौर.तरीकों की जानकारी दे रहे है । कृषि विभाग के बीटीएम सुरेश कुमार ने जंजैहली पंचायत की वार्ड नंबर 4 में किसानों को आत्मा परियोजना के तहत कृषि के विकास की जानकारी दी। किसानों को बताया कि किस तरह प्राकृतिक तौर से जीवामृत, धनजीवामृत,बीजामृत कोडू वस्त्र ,ब्रह्मास्त्र तथा अग्नियास्त्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसान इसका प्रयोग करके कई प्रकार की कीटों का नाश कर सकते हैं और फसलों में वृद्धि व दाने और फसलो में चमक कैसे ला सकते हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने सत धान्य के बारे में भी जानकारी दी। बीटीएम सुरेश कुमार ने बताया जीवा अमृत घन जीवामृत 40 लीटर से 1 बीघा के लिए काफ ी होता है। इस कार्य में टीएम सूरज नायक,टीएम संजय कुमार भी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 22 पंचायतों के किसानों को आत्मा खेती के लिए प्रेरित कर दिया है और इनका एक महीने का टारगेट 360 लोगों को प्रेरित करना होता है । इसमें उन्होंने करीब 300 किसानों को जागरूक कर दिया है। अब तीन पंचायत में जागरूक करने का कार्य चल रहा है । उन्होंने जानकारी दी कि इस महीने के अंत तक वह भी टारगेट पूरा हो जाएगा ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! सड़क किनारे बंद पड़ी नालिया दुर्घटना को दे रही न्योता !
अगला लेखमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारत-अमेरीका व्यापार परिषद् को संबोधित किया !