मंडी के कामधेनु गौसदन उचित मात्रा में चारा उपलब्ध नही हो पा रहा !

0
2370
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला मंडी के कामधेनु गौसदन राजगढ़ में रखे गए गौ वंशजो को कोरोना महामारी काल में उचित मात्रा में चारा उपलब्ध नही हो पा रहा है | कामधेनु गौसदन राजगढ़ के अद्ध्यक्ष मोहिंदर पाल ने बताया की जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को इस समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कामधेनु गौसदन में रखी गए इन पशुओ की कोई सुध नहीं ले रहा है | वही कामधेनु गौसदन राजगढ़ के अद्ध्यक्ष मोहिंदर पाल ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है की गौसदन राजगढ़ में रखे गए इस पशुओ के लिए चारा और अन्य दवावाईया उपलबध करवाई जाए ताकि बेजुबांन इस पशुओ का अच्छे से ख्याल रखा जाए |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कामधेनु गौसदन राजगढ़ में तकरीबन 50 पशु रखे गए है और इस पशुओ को कोरोना महामारी काल में उचित मात्रा में चारा उपलब्ध नही हो पा रहा है कामधेनु गौसदन राजगढ़ के सदस्यों ने पशुओ के लिए चारा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार को जिला प्रशासन से मांग की है ताकि ये बेजुबांन भुखमरी का शिकार न हो |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! हिमाचल प्रदेश को देवभूमि से जाना जाता है यहां पर अनेक देवी देवताओं का वास !
अगला लेखशिमला ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है देश – मुख्यमंत्री !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]