करसोग ! पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन !

0
3177
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! वीरवार को करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार सार्थक शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को करोना काल में पी पी ई किट घोटाले की निष्पक्ष जांच तथा देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की रोकथाम के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि आज प्रदेश और देश बुरे दौर से गुजर रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार को प्रदेश के अंदर मजदूरों ने भी कोविड-19 फंड में अपनी अंशदान देकर सरकार की मदद की ताकि राहत कार्य में धन की कोई कमी ना हो लेकिन प्रदेश सरकार की नाक के नीचे स्वास्थ्य विभाग में इतना बड़ा घोटाला हुआ। जिसकी भेंट स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक तथा भाजपा अध्यक्ष भी चढ़े।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनसाराम तथा प्रदेश सेवा दल के उपाध्यक्ष संतराम धीमान ब्लॉक समिति अध्यक्षा चमेलु देवी कश्यप जिला परिषद सदस्य निर्मला चौहान, पूर्व पीसीसी सदस्य महेश राज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपलाल ,कमला वर्मा, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, एनएसयूआई अध्यक्ष रित्विक पवन, रंगीला नेगी, देश राज, तिलकशर्मा, तथा कांग्रेस पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर भाग लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले !
अगला लेखचम्बा ! सागर संस्था ने जरुरतमंद लोगों को वांटे मास्क।