मंडी ! लोग नदी नालों के नजदीक ना जायें, जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है – श्रवण माण्टा !

0
2358
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! बरसात के मौसम ने दस्तक दे दी है, और प्री माॅनसून के चलते नदी नालों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है, व्यास नदी का जलस्तर भी बढा हुआ हैं और मण्डी जिला प्रशासन भी बरसात के मौसम को लेकर सतर्क है। प्री माॅनसून के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिये लोग नदी नालों के नजदीक ना जायें, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

 मण्डी जिला अतिरिक्त दण्डाधिकारी,श्रवण माण्टा ने बताया कि प्री माॅनसून के चलते बीच बीच में तेज बारीश हो रही है, और बरसात का मौसम भी दस्तक दे रहा है, जिसके चलते नदी नालों को जलस्तर में बढोतरी हो रही है,। उन्होने लोगों से आवाहन किया। कि वे नदी नालों के नजदीक ना जायें, और सावधानी व सतर्कता बरतें ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघणाहट्टी ! रविवार शाम एक महिला ने पेड़ पर लटककर खुदकुशी की !
अगला लेखचम्बा ! बिना जानकारी के आने वाले चार लोगों के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज।