किन्नौर । इस समय किन्नौर में एक भी कोविड़-19 का एक्टिव मामला नहीं – सोनम नेगी ।

0
1881
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला किन्नौर से सोमवार को जिला से कोविड-19 के 56 सैंपल आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए है। इन सैंपल्स में कोविड़-19 के दो सैंपल पॉजिटिव तथा एक रिपीट सैंपल भी था। यह सैंपल भी नेगेटिव पाए गए है।सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस समय किन्नौर में एक भी कोविड़-19 का एक्टिव मामला नहीं है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

किन्नौर एक बार फिर ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया है।जब से लॉकडाउन हुआ है तब से देश के विभिन्न स्थानों से 1849 लोग किन्नौर पहुंचे। अब तक 1272 लोग क्वारंटाइन की अवधी भी पूरी कर चुके हैं। इस समय 528 लोग होम जबकि 46 लोग इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में हैं। मंगलवार को किन्नौर जिला से 53 और नए सैंपल जांच के लिए शिमला भेजे गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू । कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा ।
अगला लेख!! राशिफल 24 जून 2020 बुधवार !!