शिमला ! प्रभावित होटल उद्योग के लिए वित्तीय सहायता की मांग !

0
2070
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! आल हिमाचल एसोसिएशन ऑफ़ हाॅस्पिटिलिटी एंड टूरिज्म फोरम के सदस्यों द्वारा आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट कर कोरोना महामारी काल में प्रभावित होटल उद्योग के लिए वित्तीय सहायता की मांग की तथा अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शिक्षा मंत्री ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा तथा उनके हल निकालने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संकट काल की इस घड़ी में समाज के प्रत्येक वर्ग को नुकसान हुआ है तथा प्रत्येक वर्ग को इस मुसीबत से निकालने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जो भी बेहतर विकल्प होगा, उसके प्रति निर्णय लिया जाएगा। फोरम के सदस्यों में कोरोना महामारी से होटल इंडस्ट्री पर पड़ रहे प्रभाव को अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि 20 मार्च के बाद होटल व्यवसाय पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है तथा आगामी 12 से 18 महीने तक का समय पर्यटन को पटरी पर आने के लिए लगेगा। जिसकी वजह से इंडस्ट्री तय खर्च को पूरा नहीं कर पा रही है।

उन्होंने होटल इंडस्ट्री के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल से लगातार इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है जिसकी वजह 2018 में शिमला में पानी की किल्लत, 2019 में लोकसभा चुनाव और इस वर्ष कोरोना महामारी शामिल है।

सदस्यों ने बताया कि ओयो जैसी ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी की वजह से भी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लग रहा है जिसकी वजह आॅनलाइन कंपनियों द्वारा बहुत कम दाम में होटल की बुकिंग करना शामिल है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! छात्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना जेब खर्च दान किया !
अगला लेखसुंदरनगर ! व्यक्ति के ऊपर पत्थर से हमला करके उसके सिर को फोड़ा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]