बिलासपुर ! शहीदों के नाम 21 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल कन्दरौर में लगेगा रक्तदान शिविर !

0
1776
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! गलवान वैली में भारतीय सेना के 20 शहीदों के नाम 21 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल कन्दरौर में लगेगा रक्तदान शिविर, व्यापार मडंल कन्दरौर तथा देव भूमि ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वाधान से आगामी 21 जून रविवार को प्रातः 09 बजे से शाम 03 बजे तक आयुर्वेदिक अस्पताल कन्दरौर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । व्यापार मडंल कन्दरौर के प्रधान हेमन्त शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन 15 जून को लददाख के गलवान वैली में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में हिमाचल से शहीद अंकुश ठाकुर एवं भारतीय सेना के अन्य 19 शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप लगाया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

देव भूमि ब्लड डोनर्स से आशीष मेहता ने बताया कि रक्तदान शिविर को आयोजित करने का उदेश्य अधिक से अधिक युवाओं को जिला में रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और कोविड़ 19 के चलते इस कठिन समय में ब्लड बैंक्स के माध्यम से अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके । उन्होंने बताया कि रक्तदान सबसे उत्तम दान है और खून देकर दूसरों की जान बचाने वाले वास्तव में देवदूत होते हैं । उन्होंने इच्छुक रक्तदाओं , युवाओं और स्वयं सेवियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुनीत कार्य के लिए आयोजित किए जा रहे शिविर का हिस्सा बनें और भारतीय सेना के हाल में ही हुए 20 शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि होगी ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! करोना के प्रति जागरूकता के लिए सामाजिक संस्थााओ की भी अहम भूमिका !
अगला लेखकरसोग ! चीन के प्रति फूटाजनता का गुस्सा चीनी सामान का किया बहिष्कार !