सुन्नी ! वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तीनों संकायों में शानदार प्रदर्शन किया !

0
2586
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित जमा दो के वार्षिक परिक्षा परिणाम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी शिमला के विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय में कला संकाय में ज्योति ने 466 अंक 93.3% के साथ प्रथम, हिमानी ने 455 अंक 91% के साथ द्वितीय और अंजली शर्मा ने 453 अंक 90.6% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वाणिज्य संकाय में कंचन ने 455 अंक 91% के साथ प्रथम, अक्षय कुमार ने 419 अंक 83.8% के साथ द्वितीय और भुवन ने 395 अंक 79% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में मानचिल ने 447 अंक 89.4% के साथ प्रथम, रितिका वर्मा ने 419 अंक 83.8% के साथ द्वितीय और वर्तिका ने 411 अंक 82% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 34  विद्यार्थियों ने मेरिट में जहां पाई है।

दसवीं में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 92.4% रहा है जिसमें कुलदीप ने 626 अंक 89.4% के साथ प्रथम, मुस्कान ने 619 अंक 88.4% के साथ द्वितीय तथा गायत्री से 609 अंक 87% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने परिक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले लगातार वर्षों से हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। जमा दो में विद्यालय का परिक्षा परिणाम कला में 97.1%, वाणिज्य में 93.3%, और विज्ञान 70.3% रहा है। जबकि दसवीं में 92.4%रहा है। इस बेहतर परिणाम के पीछे सभी अध्यापकों, स्टाफ, छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति का अतुलनीय योगदान रहा है जो बधाई के पात्र हैं। इन सभी की कड़ी मेहनत और  सहयोग से हमारा विद्यालय दिन प्रति दिन हर क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! तीन व्यक्तियों को सहायता राशि के चैक प्रदान किए – वीरेंद्र कंवर !
अगला लेखसुन्नी ! भारतीय सेना के 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की !