सुंदर नगर ! सुकेत व्यापार मंडल ने शहीद सैनिकों को श्रद्वाजंलि अर्पित की !

0
2244
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! सुुुकेत व्यापार मंडल द्वारा चीनी सामान को जलाने के साथ शहीदों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल और वरिष्ठ सलाहाकार वीरेेंद्र सूद केे नेेतृत्व मेें व्यापारियों ने जमकर चीन विरोधी नारेेबाजी के साथ शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कैंडल मार्च की शुरुआत सिनेमा चौक से पुराना स्टैंड होते हुए समापन भोजपुर बाजार में किया गया। अब व्यापारियो ने प्रण लिया है कि वो चायनीज सामान का व्यापार नही करेंगे। वरिष्ठ सलाहकार वीरेंद्र सूद ने कहा कि चीनी सेना के द्वारा हमारे सैनिकों पर हमला करना एक निंदनीय कृत्य है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि चीनी सेना द्वारा सीमा पर दिए गए इस धोखे का सुकेत व्यापार मंडल कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने सभी व्यापारियों से निवेदन करते हुए कहा कि व्यापारी भविष्य में कोई चाईना निर्मित सामान न मंगवाए और न ही उसे बेचें। उन्होंने कहा कि एशिया में भारत चीन का सबसे बड़ा बाजार है और यहां से जो पैसा चीन जाता है वह सीमा पर हमारे सैनिकों पर हमला करने में खर्च करते हैं। वीरेंद्र सूद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन निर्मित सामान को लेकर जो भी फैंसला लिया जाएगा उसके साथ पूरे भारत सहित सुकेत व्यापार मंडल खड़ा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! संदेहास्पद हालात में हंसराज की मृत्यु मामले में हत्या का मामला दर्ज !
अगला लेखमंडी ! स्वरोजगार गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक लोन दें बैंक – उपायुक्त !

शिमला ! नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्यवाही जारी, ननखड़ी...

शिमला , 19 मार्च ! एसपी शिमला संजीव गाँधी ने बताया कि बीते रविवार को ननखड़ी में चिट्टे के साथ चार लोगों को...