शिमला । पीजी की फाइनल परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर।

0
2667
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । लंबे समय से पीजी की फाइनल परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। एचपीयू अगस्त में पीजी की फाइनल परीक्षाएं आयोजित करवाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पूरी व्यवस्था कर ली है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ये फाइनल परीक्षाएं आयोजित होंगी। अगर किसी परीक्षा केंद्र में छात्रों की संख्या ज्यादा होती है, तो ऐसे में निजी शिक्षण संस्थानों को भी एचपीयू हायर कर सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र स्थापित स्थापित कर दिए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए निर्देश भी कालेज प्रधानाचार्यों को दिए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रधानाचार्यों को आसपास के स्कूल-कालेजों में सब-सेंटर स्थापित करने के लिए अधिकृत किया गया है। सब-सेंटर बनाने पर प्रधानाचार्यों को विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करना होगा। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। शिमला में सेंटर फॉर इवनिंग स्टडीज, यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी, सीमा कालेज रोहड़ू, रामपुर बुशहर कालेज, सरस्वतीनगर कालेज में स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र रोल नंबर जारी होने के बाद आवंटित होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 18 जून 2020 वीरवार !!
अगला लेखधर्मशाला ! स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम दोपहर दो बजे घोषित होगा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]