बिलासपुर ! सूर्यग्रहण मेले का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किया जायेगा – उपायुक्त !

0
2193
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 21 जून को कुरूक्षेत्र में प्रातः 10ः20 से सायं 1ः47 तक सूर्य ग्रहण होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा सूर्यग्रहण मेले का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आदिकाल से चली आ रही परम्परा एवं कोविड-19 के दृष्टिगत विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ब्रहमसरोवर पर पूजा-अर्चना का एक छोटा कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निदेशों (एसओपी) के अनुसार 21 जून को कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस मेले में स्नान एवं पूजा-अर्चना के लिए कुरूक्षेत्र न जाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कार का टायर फटने से गाड़ी सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरी ।
अगला लेखशिमला/रामपुर पाठशाला की छात्रा श्रुति कश्यप ने 12वीं में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।