हिमाचल के नौ तहसीलदारों के एचएएस सर्विसेज में आने का रास्ता साफ !

0
16959
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! तहसीलदारों के एचएएस सर्विसेज में आने का रास्ता साफ हो गया है। नौ तहसीलदार जल्दी ही एचएएस की सूची में शामिल हो जाएंगे। हाल ही में एचएएस अधिकारी आईएएस के काडर में आए हैं, जिसके बाद तहसीलदारों के लिए एचएएस काडर का रास्ता खुला है। तीन साल तक इस वर्ग को प्रोमोशन नहीं मिली है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को लोक सेवा आयोग में इन पदों के लिए डीपीसी किन्हीं कारणो से नहीं हो पाई। जो तहसीलदार या जिला राजस्व अधिकारी, अब एचएएस के काडर में आ सकते हैं, उनमें विद्याधर नेगी जिला राजस्व अधिकारी ऊना, मंजीत शर्मा जिला राजस्व अधिकारी शिमला, राजकुमार जिला राजस्व अधिकारी नाहन, राजेश भंडारी जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू, देवी चंद जिला राजस्व अधिकारी कांगड़ा, मनोज कुमार तहसीलदार अंब, राजीव ठाकुर तहसीलदार हमीरपुर, शमशेर सिंह व  मनीष चौधरी तहसीलदार घनारी के नाम शामिल हैं।

बता दे कि डीपीसी के बाद मामला कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा। जल्दी ही कार्मिक विभाग इसके अनुसार प्रोमोशन के ऑर्डर जारी करेगा और एचएएस कॉडर में इन अफसरों की नियुक्तियां होंगी। राजस्व विभाग ने सीनियोरिटी लिस्ट पिछले दिनों तैयार कर दी थी, जिसे डीपीसी में लाया जाएगा और इस सूची पर चर्चा होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर के रोपड़ी गांव में नर कंकाल मिलने से सनसनी !
अगला लेखशिमला !  हिमाचल प्रदेश में मानसून 24 जून को दस्तक दे सकता है – मौसम विभाग !

मंडी ! दुसरो के घर में झांकने के बजाय अपना घर...

शिमला ! 16 अप्रैल , ! हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री व मण्डी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में भाजपा पर...